घर बैठे मोबाइल द्वारा
धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें ?
स्टार्टअप अंग्रेजी कोर्स
धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें ?
स्टार्टअप अंग्रेजी कोर्स
अंग्रेजी बोलना सीखो और अपना जीवन बदलो।
हमारे यहां घर बैठे मोबाइल द्वारा स्टार्टअप कोर्स उनके लिए है जो चाहे किसी भी मीडियम से हैं पर उनको हिंदी से इंग्लिश या इंग्लिश से हिंदी में ट्रांसलेट करने में मुश्किल होती है या नहीं आती है ।
इस कोर्स के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से आसानी से अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं । इसमें ट्रांसलेशन के अलावा प्रश्न उत्तर ,अलग-अलग मौकों पर बोले जाने वाले वाक्यों की प्रैक्टिस कराई जाती है जिससे आसानी से धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलना सीखा जा सकता है ।
स्टार्टअप अंग्रेजी कोर्स की फीस 2000 रुपए महीना है । यह 5 महीने का कोर्स है एवं यदि कोई आगे प्रैक्टिस चाहता है तो आगे जितने महीने चाहे नियमित रह सकता है, 2000 रुपए प्रति महीना शुल्क के साथ।
इस स्टार्टअप कोर्स में 8 साल की उम्र से लेकर के 100 साल तक की उम्र के व्यक्ति भी एडमिशन ले सकते हैं । जीवन में सभी क्षेत्रों में आज अंग्रेजी बोलना एक अनिवार्यता बनता चला जा रहा है । अंग्रेजी के ज्ञान के बगैर जीवन में कई क्षेत्रों में हम पिछड़ जाते हैं अतः अंग्रेजी सीखें और अपना जीवन बदले ।
स्टार्टअप अंग्रेजी कोर्स के लिए 7851049132 , 9829408061 पर कोड भेजें-
STENG
एडवांस अंग्रेजी कोर्स
इसके अलावा हमारे पास घर बैठे मोबाइल द्वारा एडवांस अंग्रेजी कोर्स भी उपलब्ध है। यह उनके लिए है जिन्हें अंग्रेजी बोलना आता तो है लेकिन संकोच के कारण वे कई बार धाराप्रवाह अंग्रेजी नहीं बोल पाते हैं ।उनकी इसी कमी को दूर करने के लिए एवं संपूर्ण व्यक्तित्व विकास, इंटरव्यू टेक्निक एवं जीवन के सभी क्षेत्रों चाहे वह व्यापार हो, बैंकिंग हो, सामाजिक जीवन हो, इंटरव्यू हो, कॉल सेंटर या बीपीओ जॉब हो , विदेश भ्रमण या नौकरी हो ,सामाजिक पार्टी हो, सभी जगह के लिए अंग्रेजी की पकड़ मजबूत करने के लिए यह एडवांस कोर्स चलाया जाता है।
इस एडवांस कोर्स को करने के बाद उसमें जीवन में आगे बढ़ने की संपूर्ण क्षमता आ जाती है ।
इस एडवांस इंग्लिश कोर्स की फीस 5000 रुपए महीना है । यह 5 महीने का कोर्स है एवं यदि कोई आगे प्रैक्टिस चाहता है तो आगे जितने महीने चाहे नियमित रह सकता है, 5000 रुपए प्रति महीना शुल्क के साथ।
एडवांस अंग्रेजी कोर्स के लिए 7851049132 , 9829408061 पर कोड भेजें-
ADENG
Learn English Vocabulary at the website Englishtivi.com. The best website to learn English. English Vocabulary - Englishtivi.com English Vocabulary - Englishtivi.com English Vocabulary - Englishtivi.com English Vocabulary - Englishtivi.com #vocabulary, #englishvocabulary, #english_vocabulary, #english_vocabulary_englishtivi,#vocabulary_englishtivi, #Englishtivi,#english_tivi
ReplyDelete