डिजिटल मार्केटिंग जॉब -सर्वाधिक डिमांड वाला, आधुनिक कैरियर के रूप में उभर रहा है । एक अनुमान के अनुसार इसमें 5 लाख से ज्यादा रोजगार साल भर में आने की संभावना है। सबसे खास बात एक तो सैलरी इसमें अधिक मिलती है दूसरी इसमें ना उम्र की कोई बाधा है और ना ही कोई खास एजुकेशन या डिग्री की डिमांड। इसके अलावा यह सर्विस घर ऑफिस या कहीं से भी कर सकते है । समय का लचीलापन इसे और अधिक आकर्षित करता है । शुरू शुरू में इंटर्नशिप भी की जा सकती है क्योंकि अनुभव आपको अधिक परफेक्ट बनाएगा और आप इस मार्केट में डिजिटल मार्केटिंग में अधिक अच्छी सैलरी वाली जॉब प्राप्त कर पाएंगे। डिजिटल मार्केटिंग में कई तरीके के काम किए जाते हैं जैसे किसी प्रोडक्ट या सर्विस का ग्राफिक डिजाइनिंग करना उसके ऐड को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना सौ बात की एक बात सर्विस या प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर कंपनी की सेल को बढ़ाना यही डिजिटल मार्केटिंग का सबसे प्रमुख उद्देश्य होता है इसके अलावा कस्टमर केयर से लेकर ऐड डिजाइनिंग , मार्केटिंग , टारगेट कंपलीशन , मीडिया इनफ्लुएंसर इत्यादि काम इंस्टिट्यूशन , कंपनी बिजनेस में आज की जरूर
GUIDE TO TUTORS , PARENTS , STUDENTS AND JOB FINDERS.