हवा दो ...... अपनी हॉबी को
आपकी कौन सी हॉबी कब कहां ले जाएगी कोई नहीं जानता । कई बार कोई खेलने में अच्छा होता है, कोई डांस में अच्छा होता है ,कोई एक्टिंग में अच्छा होता है तो कोई कंप्यूटर मे मास्टर होता है ।अपनी अपनी हॉबी को हवा दे। कब कौन सी हॉबी आपकी जिंदगी बदल दे, आप उस क्षेत्र में आगे बढ़ जाएं ,बुलंदियों को छू जाए, कोई नहीं जानता ।
ऐसा ही एक वीडियो चैनल बनाया आशिता ने जिसमें वह अपनी हॉबी को प्रदर्शित करती है आप भी देखिए और एंजॉय कीजिए । दिए गए लिंक पर क्लिक करके--
जीवन का हर पल महत्वपूर्ण है । आपका आज आपके कल को निर्धारित करता है इसलिए जो भी कुछ आपके दिमाग में हैं , जो भी आप करना चाहते हैं , उसे प्रारंभ करें ।
काम कोई छोटा बड़ा नहीं होता । अपने काम में अगर आपकी रुचि है तो यह सोने पर सुहागा का काम करेगा ।
अगर आपके पास एक बहाना है कि मेरे पास समय नहीं है तो थोड़ा सा यह विचार करें कि आपके पास 10000 कमाने का समय है , एक लाख से ज्यादा कमाने का समय नहीं है । क्या ज्यादा महत्वपूर्ण है ?
अपने पूरे दिन की दिनचर्या पर विचार करें । डायरी में पूरी दिनचर्या को लिखें, समय के साथ । आपको पता चल जाएगा कि कौन सा समय आपने गवा दिया और कौन से समय का आप अधिक उपयोग कर सकते थे ? इस प्रकार आपको पता चलेगा कि आपके पास तो समय ही समय था लेकिन उसका सही ढंग से उपयोग नहीं कर पाए ।
कोई बात नहीं ,अभी भी समय है , समझ लीजिए , कमर कस लीजिए । अपने समय का सही उपयोग करते हुए अपनी रुचि को हवा दें और अपने रुचि के कार्यों को अर्थात अपनी हॉबी को अपने भविष्य के लिए तैयार कीजिए । कौन सी हॉबी आपको किस ऊंचाई तक पहुंचा देगी ? इसका निर्णय आपके आज के प्रारंभ पर ही निर्भर है।
याद रखिए -काम की कमी नहीं है , काम करने वालों की कमी है। बूंद बूंद से घड़ा भरता है , आपके छोटे-छोटे प्रयास आपकी खूबी को निरंतर आगे और आगे ले जाएंगे।
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment