आपको रुपैया देगा कौन ? मनुष्य ही देगा कोई जीव जंतु तो देगा नहीं ।
तो आप ऐसा क्या करें जिससे मनुष्य आपको धन का अंबार लगा देगा ? जाहिर है आपको उसे कुछ सेवा देनी होगी । उसकी किसी समस्या का समाधान करना होगा उसके काम आना होगा। जितने अधिक आप उसके काम आएंगे जितना अधिक उसका काम करेंगे उसके बदले आपको धन मिलेगा ।
अंतर सिर्फ इतना सा है कि काम कौन सा करेंगे ? कितनी मात्रा में धन मिलेगा ? किस से कम मिलेगा ? किस से ज्यादा मिलेगा?
अगर आप एक ट्रक ड्राइवर के रूप में सेवा दे रहे हैं या एक हवाई जहाज के पायलट के रूप में सेवा दे रहे हैं या किसी की घर की रखवाली के रूप में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहे हैं या आप एक दुकान के मालिक हैं या आप एक फैक्ट्री के मालिक हैं । अलग-अलग सेवाओं का अलग-अलग मोल है।
अब आपको यह सोचना है कि आप क्या सेवा दे जिससे आपको अधिक धन मिल सके।
मुबारक हो आप ने सेवा का चयन करने का मन बना लिया है। क्या केवल चयन करने से धन आएगा? नहीं इसके लिए आपको कुछ और भी जतन करने पड़ेंगे।
मुस्कुराइए क्योंकि मुस्कुराने के कोई पैसे नहीं लगते। यह तो फ्री है इसे जितना खर्च करोगे उतना बढ़ेगा ।
जी हां मुस्कुराहट । सेवा के साथ मुस्कुराहट का बहुत महत्व है यह आपके ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए जरूरी है। कंपटीशन का जमाना है जनाब, आप ही की जैसी सेवा और भी कई लोग कर रहे है
तो फिर आपकी तरफ लोग क्यों आएंगे और आप ही को धन क्यों देंगे सीधा सा जवाब है ,मुस्कुराहट। क्योंकि मुस्कुराहट से लोग आपकी तरफ खिंचे चले आते हैं । इसमें एक चुंबक है जिससे आप उनके लाड़ले बन जाते हैं और आपकी जैसी दूसरी सेवा करने वालों से वह आप की तुलना करते हैं और आपको उनसे बेहतर पाते हैं इसीलिए तो आपको धन देंगे।
मुस्कुराने का जादू तो मतभेदों को भुला देता है झगड़ा दूर कर देता है लोगों को आकर्षित कर देता है लोगों को अपना बना देता है तो क्यों नहीं इस मुस्कुराहट का फायदा लेते हैं ? स्वागत है , आपका धन के मार्ग पर। केवल एक मुस्कुराहट की कमी को छोड़ दो और दिल खोल कर मुस्कुराइए और मुस्कुराहट बिखेरो फिर देखिए धन का आगमन कैसे होता है ?
दूसरा गुण है , मधुर व्यवहार । लोगों का आदर् श्रेष्ठ तरीके से कीजिए । इसका अभ्यास तो आप को निरंतर करते रहना चाहिए क्योंकि यह तो आपको उन्नति के सर्वोच्च शिखर पर ले जाएगा। लोग हमेशा हर एक के व्यवहार की तुलना करते हैं 10 दुकान छोड़कर भी 11वीं दुकान पर अगर व्यक्ति आ रहा है जबकि उसको वही चीज उन 10 दुकानों पर मिल सकती थी फिर भी वह 10 दुकानों को छोड़कर दूर की 11वीं दुकान पर आया है तो उसका कारण है मधुर व्यवहार। मधुर व्यवहार ना केवल आपको एक ग्राहक की संतुष्टि देता है बल्कि वही संतुष्ट ग्राहक आपको कई और ग्राहक ला कर देता है।
तीसरा गुण है श्रेष्ठ सेवा।
अपनी सेवा का श्रेष्ठतम देने का प्रयास करें। जो भी सेवा करें उसमें पूरी तरह से ईमानदारी बरतें। अच्छे क्वालिटी वर्क करने पर आपके गुण को सराहा जाएगा। एक संतुष्ट ग्राहक यदि 10 ग्राहक ला सकता है तो एक असंतुष्ट ग्राहक आपके 100 ग्राहक को तोड़ सकता है अतः इमानदारी का दामन कभी ना छोड़ें। श्रेष्ठ सेवा आपका प्रमुख ध्येय होना चाहिए।
चौथा गुण है समय की कद्र।
समय किसी के लिए नहीं रुकता । समय पर किया गया कार्य आपको सफलता दिलाएगा। जो भी कार्य आपने हाथ भी लिया है उस कार्य को समय पर पूरा करना ग्राहक संतुष्टि प्रदान करेगा। एक संतुष्ट ग्राहक ही आपकी जेब में धन डालेगा।
पांचवा गुण है धैर्य ।
समस्या तो आएगी उनका समाधान भी आप ही के पास है जैसे छतरी तो आपके पास है बरसात आने पर छतरी को खोलना या ना खोलना आपके हाथ में ।
विपत्ति के समय धैर्य बहुत जरूरी है। हर किसी काम में विपत्ति भी आती है उस समय धैर्य से सोच विचार करें। दुनिया में हर समस्या का समाधान धैर्य से निकाला जा सकता है। क्रोधित या भावुक होकर गलत निर्णय कभी ना लें। ठंडे दिमाग से कई आइडियाज आप स्वयं को दे सकते हैं उन पर अमल करके आप सभी समस्याओं से निजात पा सकते हैं और उन्नति कर सकते हैं।
और अब एक आखरी गुण ,तारीफ कीजिए। जी हां दुनिया का हर इंसान अपनी तारीफ सुनने को बेताब है। तो आप पीछे क्यों हैं ? कीजिए तारीफ और बना लीजिए दुनिया को अपना। और हां आप अपनी तारीफ करना भी मत भुलिएगा जब आप इन सभी गुणों को अपनाले् क्योंकि वह तारीफ आपकी सफलता और गुणों में निखार के लिए है।
तो जनाब अब आप तैयार हैं , सफलता के शिखर को छूने के लिए अमीरी की डगर पर चलने के लिए , धन का स्वागत करने के लिए और अपनी जेबे भरने के लिए।
सफलता की शुभकामनाएं।
Best bets for soccer today - Sports Toto
ReplyDeleteToday, 토토사이트 we're going to tell you https://febcasino.com/review/merit-casino/ a few key to checking into soccer betting apps. of apr casino the most popular soccer febcasino.com betting options and which ones will gri-go.com