क्या आप अमीरी की राह पर है ?
सबसे पहले अच्छा स्वास्थ्य
जिस प्रकार सुबह के समय यदि पौधों को पानी दिया जाए एवं उनकी पत़ियों पर पानी का स्प्रे किया जाए तो पौधों की चमक और उनकी वृद्धि बढ़ जाती है उसी प्रकार यदि इंसान अपने आप को अपडेट करता रहे एवं अपने ज्ञान और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें तो उसका जीवन भी उसी प्रकार चमक उठेगा ।
हजारों लाखों हाथ कैसे ?
रूपया बटोरना चाहते हैं ना ?
तो दो हाथों से क्यों , लाखों हाथों से क्यों नही ?
आप कहेंगे लाख हाथ कैसे भला ?
हम आपको बताते है सारा माजरा । देखिए अगर केवल आप खुद मेहनत करते रहेंगे तो अमीरी की डगर कैसे आएगी ? लेकिन अगर आप लाखों लोगों को काम देकर उनसे अगर कमा पाते हैं तो अधिक कमा पाएंगे । इसके लिए सेल्फ डिपेंड बनिए अर्थात खुद का व्यवसाय स्टार्ट कीजिए और दूसरों से भी काम लीजिए , लाखों हाथों की कमाई आपकी अमीरी की डगर आसान बनाएगी । व्यवसाय ऐसा चुने जिसमें आपकी रुचि हो एवं केवल अकेले ना करके अधिक से अधिक लोगों से करवा सकें तभी तो हजारों लाखों हाथ आपके लिए कमाएंगे-व्यवसाय कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे सूक्ष्म ,लघु और मध्यम उद्योग अर्थात फैक्ट्री (मेडिसिन,साबुन ,चिप्स, इम्यूनिटी बूस्टर प्रोडक्ट आदि), स्कूल , हॉस्पिटल , कंस्ट्रक्शन , ईमित्र , जीएसटी सुविधा केंद्र , गैस एजेंसी , बीमा कंपनी , फाइनेंस कंपनी , ऑक्सीजन सप्लाई केंद्र , ट्रैवल एजेंसी , टैलिंमार्केटिंग, सर्विस प्रोवाइडर , ई-कॉमर्स,कोरियर एवं डिलीवरी सविस आदि।
इन व्यवसायों में से आप ऐसा सोचे , "ऐसा कौन सा व्यवसाय है जिसमें मैं अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दे पाऊंगा "अब समझिए यदि किसी एक व्यक्ति से आप ₹100 कमा सकते हैं पर अगर आप के नीचे 1000 लोग काम करते हैं तो आपकी महीने की इनकम हुई 1 लाख।
और यदि 10000 लोग काम करते हैं तो आपकी महीने की इनकम हुई 10 लाख।
गूगल ,अमेज़न ,फ्लिपकार्ट ,टाटा ,रिलायंस
इन नामों को कौन नहीं जानता ? इन्हें किसी भी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। सभी कंपनियों ने कहीं ना कहीं से शुरुआत की थी , लोग जुड़ते गए और करोड़ों लोग इन से जुड़ गए।
अगर आप एक चित्रकार हैं तो केवल आप ही काम करेंगे, कोई आपकी मदद नहीं कर सकता। तब जो भी कमा पा रहे हैं केवल आप ही कमा पा रहे हैं। इसमें कमाई की एक सीमा है।
जब आप अधिक लोगों से काम लेने की इच्छा रखते हैं यानी आपके व्यवसाय मे आप अधिक लोगों को रोजगार देकर उन से कमाना चाहते हैं तब आप असीमित आय का साधन बनाते है ।
ईमित्र से अगर आप हजारों कमा सकते हैं , एजेंसी से अगर लाखों कमा सकते हैं तो फैक्ट्री से आप करोड़ो कमा सकते हैं । अब आपको यह निश्चय करना है कि आप कितने हाथों से कमाना चाहते हैं।
व्यवसाय चुनने का आधार-
व्यवसाय चुनने का प्रमुख आधार होना चाहिए कि किस सेवा या प्रोडक्ट की मार्केट में अधिक डिमांड है एवं आप स्वयं किस क्षमता से उसकी पूर्ति कर सकते है ? ग्राहक ही आपका भाग्य विधाता है एवं लक्ष्मी प्रदान करने वाला है। उसकी संतुष्टि ही आपका ध्येय होना चाहिए । सबसे बड़ी बात कितने अधिक लोगों को मैं इसके साथ जोड़ सकता हूं।
धन वर्षा-
बस हो गई आपकी शुरुआत , लश्मी के स्वागत की । आज की जरूरत है रोजगार उत्पन्न करने की । रोजगार देने वाले बन कर के तो देखिए फिर करोड़ो हाथ आपकी तरफ सहायता के लिए दौड पड़ेगे आपका एक कदम और एक कदम कई लोगों की जिन्दगी बदल देगा । ना केवल आप दुसरो को रोजगार देंगे अपितु उन लोगों का जीवन खुशियों से भर देगे । अत: कदम बढ़ाए जा , लक्ष्मी का स्वागत किए जा । आपके हर कदम बढाने से अमीरी की डगर और पास आती जाएगी।
आप हमेशा तन, मन और धन तीनों से सुखी रहे , हमारी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ है।
अब देर किस बात की विश्वास कीजिए आपका एक-एक कदम आत्मनिर्भरता की तरफ जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे वैसे लक्ष्मी छम छम करती हुई आपकी तरफ आएगी ।
Life is having a great purpose.
Isn't it,?
Think about,plan about and implement.
Think about thousand hands work for you
Then no one can stop you to be Millionaire.
Grt article
ReplyDeleteNice
ReplyDelete